Saturday, June 14, 2008

भक्ति मे शक्ति है


कहते हैं की अगर किसी चीज़ की शुरुआत ईश्वर के नाम से हो तो वो अच्छी चलती है.तो मैं इसी बात को ध्यान में रखते हुए अपने ब्लॉग की शुरुआत करती हूँ.अक्सर लोग कहते हैं की भक्ति मे बड़ी शक्ति होती है.मैं भी कहती थी पर बिना उसके सत्व को महसूस किए.पर फ़िर अपने घोर निराशा के पलों मे मैंने इसे जिया.मैं अपने career में चल रही परेशानियों के चलते बहुत निराश हो गई थी.मैं ये सोचने लगी थी की this is the end of road और मेरे साथ कभी कुछ अच्छा होने वाला नही है.पर तभी मेरी आस्था शिव मे जगी.फ़िर मै अपने चारो तरफ़ हर वक़्त एक शक्ति महसूस करने लगी. मुझे लगा मैं अपनी परेशानियों मै अकेली नही हूँ ,बाबा (शिव) मेरे साथ हैं.And then I surrendered my problems and even myself to God.उस भीतरी शक्ति ने मुझे जीवित रखा और सब चीजों से उबरने मै मेरी मदद की .अब मेरी जिंदगी का मूलमंत्र है-

जेहि विधि राखे राम तेहि विधि रहिये

2 comments:

तरूश्री शर्मा said...

सही कहा पूजा,
जिंदगी में नाकामी और सफलता का सिलिसला चलता रहता है। लेकिन हमें अपनी कोशिशें नहीं छोड़नी चाहिए। मैंने भी कई बार नाकामियां झेली हैं...ऐसी नाकामियां जो मैं डिजर्व ही नहीं करती। लेकिन खुशी इस बात की है कि मैंने हमेशा इन नाकामियों से कुछ ना कुछ सीखा और अगली कोशिश पुरानी कमियों को दूर करते हुए की। हालांकि वो तो नहीं मिला जो मुझे चाहिए था या जिसमें मैं नाकाम होती हूं... लेकिन जो कुछ अनुभव मिले, वो जिंदगी भर की सम्पत्ति हैं। इस सम्पत्ति के दम पर मैं इन नाकामियों पर भी जात हासिल कर लूंगी, ये विश्वास मुझे हो गया है। जिंदगी जीने की एक स्पिरिट ये भी हो सकती है..... है ना?????

cg4bhadas.com said...

आपका cg4भड़ास.काँम में स्वागत है